Android Mobile दूढने ने मे मदद करे गा google

कहीं रख कर भूल गए एंड्रायड फोन तो गूगल सर्च करेगा मदद

अगर आप कई जगहों पर फोन रख कर  बिल्कुल भूल जाते हैं। उदाहरण के लिए, रात को ड्राइंग रूम में टीवी देखते
हुए वहीं काउच पर हैंडसेट छोड़ दिया और सुबह उठकर अजीब हाल होता है अपने हैंडसेट को ढूंढना, इस काम में अापका समय बर्बाद होता होगा, इसलिए गूगल ने आपके गुम हुए फोन को ढ़ूंढना आसान बना दिया है। तीन मैजिक वर्ड्स ‘फाइंड माइ फोन’ गूगल सर्च में टाइप करें, और अपना खोया हुआ हैंडसेट पा लेंगे।

गूगल में ‘फाइंड माइ फोन’ टाइप करें और यह आपके फोन के गूगल अकाउंट को एक्सेस कर लेगा, बस आप तुरंत इसके लोकेशन का पता कर लेंगे, इसके साथ ही फोन को रिंग करने का ऑप्शन भी है। इस काम के लिए आपके मोबाइल में एंड्रायड डिवाइस मैनेजर का इंस्टॉल होना जरूरी है। और बस अपने कंप्यूटर के उपयोग से आप अपने फोन को ढूंढ लेंगे।