Indian Railways Android App

Picture 
जी हां, भारतीय रेलवे ने एक नया एप तैयार किया है जो आपको ट्रेन के रियल टाइम से अपडेट कराएगी। नेशनल ट्रेन एनक्वायरी सिस्टम एप लोगों को ट्रेन के टाइम से
तो अपडेट करेगी ही इसके अलावा भी काफी जानकारियों से आपको अवगत कराएगी,,

 Picture

एक क्लिक से ही अपने मोबाइल पर ट्रेन संबंधित सभी सूचनाएं एकत्रित कर लेंगे। आप इस एप के जरिए ट्रेन का आगमन, प्रस्थान, रद्द व और भी सूचनाएं ले सकते हैं। इसका एक हाइलाइट स्पॉट योर ट्रेप फीचर काफी रोचक है इससे आप यह तुरंत जान पाएंगे कि इस समय ट्रेन कहा ं पर है। यह नया मोबाइल एप लांच किया है जो ट्रेन के समय व आपके विभिन्न एन्क्वायरी का जवाब देगी,,

 Picture

इसके अलावा सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम्स एंड टेक्नॉलॉजी ने मोबाइल वर्जन की तरह एनटीइएस वेबसाइट भी लांच किया है। डेवलपर्स का कहना है कि यह उनके लिए उपयोगी है जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या बिजनेस ट्रिप पर जाते हैं,,
                                              ----> Go to site
                                                  

No comments:

Post a Comment