अब क्रोम ब्राउजर में चलाएं एंड्रायड एप्स गूगल ने क्रोम ओएस और एंड्रायड दोनों ही को एक साथ मिलाना शुरू कर दिया था। इसने क्रोम (आर्क) के लिए एप रनटाइम की
घोषणा की थी, साथ ही कुछ एंड्रायड एप्स का क्रोम ओएस में चलने की भी घोषणा कर दी थी। इस प्रोजेक्ट ने एक सफल कदम रखते हुए क्रोम वेब ब्राउजर के लिए आर्क मुहैया कराया है इससे ओएस एक्स और विंडोज के यूजर्स ब्राउजर में एंड्रायड एप्स चला पाएंगे,,
क्रोम के लिए गूगल ने आर्क वेल्डर एप रिलीज किया है और आप इसे क्रोम एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप से गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं साथ ही एंड्रायड एपीके पा सकते हैं,,
इस रिलीज को डेवलपर का प्रिव्यू बताया जा रहा है, क्योंकि यह प्रोडक्ट फिलहाल अपने बीटा स्टेज में है। गूगल ने यह उल्लेख किया है कि कैसे डेवलपर्स वेब स्टोर में एप्स को अपलोड कर सकते हैं। यह कहा गया है, ‘आर्क3
वेल्डर में डाउनलोड जिप पर क्लिक करें। क्रोम वेब स्टोर में अपने जिप फाइल को अपलोड करें। ज्यादा विवरण के लिए आप पब्लिशिंग योर एप देखें,,
यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस इतना अच्छा नहीं है। एक बार में केवल एक एप ही लोड हो सकता है और आप एप के लिए ओरिएंटेशन को मैनुअली सेलेक्ट करें, चाहे वह लैंडस्केप में चलता हो या पोट्रेट मोड में। इसका मतलब यह भी है कि लैपटॉप की स्क्रीन का एप आप्टिमाइज्ड नहीं है,,
आर्क एंड्रायड 4.4 पर आधारित है और डेवलपर्स को उनके एप्स को आप्टिमाइज करने की जरूरत नहीं होगी.. माइक्रोसॉफ्ट भी विंडोज 10 के साथ इसी तरह के काम में जुटा है,,
घोषणा की थी, साथ ही कुछ एंड्रायड एप्स का क्रोम ओएस में चलने की भी घोषणा कर दी थी। इस प्रोजेक्ट ने एक सफल कदम रखते हुए क्रोम वेब ब्राउजर के लिए आर्क मुहैया कराया है इससे ओएस एक्स और विंडोज के यूजर्स ब्राउजर में एंड्रायड एप्स चला पाएंगे,,
क्रोम के लिए गूगल ने आर्क वेल्डर एप रिलीज किया है और आप इसे क्रोम एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप से गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं साथ ही एंड्रायड एपीके पा सकते हैं,,
इस रिलीज को डेवलपर का प्रिव्यू बताया जा रहा है, क्योंकि यह प्रोडक्ट फिलहाल अपने बीटा स्टेज में है। गूगल ने यह उल्लेख किया है कि कैसे डेवलपर्स वेब स्टोर में एप्स को अपलोड कर सकते हैं। यह कहा गया है, ‘आर्क3
वेल्डर में डाउनलोड जिप पर क्लिक करें। क्रोम वेब स्टोर में अपने जिप फाइल को अपलोड करें। ज्यादा विवरण के लिए आप पब्लिशिंग योर एप देखें,,
यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस इतना अच्छा नहीं है। एक बार में केवल एक एप ही लोड हो सकता है और आप एप के लिए ओरिएंटेशन को मैनुअली सेलेक्ट करें, चाहे वह लैंडस्केप में चलता हो या पोट्रेट मोड में। इसका मतलब यह भी है कि लैपटॉप की स्क्रीन का एप आप्टिमाइज्ड नहीं है,,
आर्क एंड्रायड 4.4 पर आधारित है और डेवलपर्स को उनके एप्स को आप्टिमाइज करने की जरूरत नहीं होगी.. माइक्रोसॉफ्ट भी विंडोज 10 के साथ इसी तरह के काम में जुटा है,,

No comments:
Post a Comment