aapne Blog पर Ads लगाना

Image result for blog
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे विजिटर है और फिर भी अच्छी कमाई नही हो रही तो यह आपकी या आपके Blog की गलती नहीं है यह उस Ad नेटवर्क की गलती है जिसके Ad आप अपने Blog
पर लगते है.

यदि आप Blogger है तो आपको मालूम ही होगा की हर एक नेटवर्क आपके पर अलग-अलग तरह से Ad प्रोवाइड करता है जैसे CPM, PPC, CPS जिसमे सब अपनी अपनी जगह अच्छे है अब आपको अपने ब्लॉग के अनुसार Ad नेटवर्क का चुनाव करना है. यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने में सच में इंटरेस्ट ले रहे है तो आपको इस बारे में विचार करना ही होगा.

आप निचे दी गई रिपोर्ट में देख सकते है सिर्फ Impression पर ही अच्छी कमाई हो रही है तो हम क्यों किसी और ad नेटवर्क का उपयोग करें सही नेटवर्क चुने और अपनी मेहनत का कुछ फल भी निकालें में आपको जिस नेटवर्क के बारे में बताने जा रहा हूँ वह बहुत ही पोपुलर है आप गूगल पर इसकी Review देख सकते है. यदि आप अच्छी कमाई करना कहते है तो अभी अपना अकाउंट बनायें और कमाई सुरु करें.

क्लिक to  Create new Account

Image result for pop ads



How to Withdrawal Money !

जब आपके अकाउंट में 5 डॉलर कमाई हो जाएगी तो आप paypal की मदद से पैसे निकल सकते है !

How to Put Ad Code on Blogger !

मेनू बार में से New Website बटन पर क्लिक करें..वेबसाइट के पूरी डिटेल फॉर्म में भर दे और 24 घंटे बाद आपकी वेबसाइट Approved हो जाएगी...

Code Generator बटन पर क्लिक करें....Generate Code पर क्लिक करें Code को Copy करें.

Image result for Generate Code pop ads

अब Blogger में जाएँ लॉग इन करें Layout में जाएँ...

Image result for HTML/JavaScript
Add a Gadget पर क्लिक करें...

HTML/JavaScript को ऐड करें....

Image result for HTML/JavaScript
HTML/JavaScript HTML/JavaScriptAdd

Add third-party functionality or other code to your blog.

Image result for HTML/JavaScript

By Blogger



कोड को Paste करें....और Save करे ले अब आप के ब्लॉग पर add लग  गये है 

No comments:

Post a Comment